सोने पर 1 फीसदी उत्पाद शुल्क हटाने से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया इनकार

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज फिर दोहराया कि आभूषण कारोबारियों को सोने पर 1 फीसदी उत्पाद शुल्क देना ही होगा। बजट में सोने पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाई गई थी।

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज फिर दोहराया कि आभूषण कारोबारियों को सोने पर 1 फीसदी उत्पाद शुल्क देना ही होगा। बजट में सोने पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाई गई थी।

बड़े करोबारियों पर ही लगेगा शुल्क
इससे पूर्व जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि सोने के आभूषण पर उत्पाद शुल्क देना ही होगा। आभूषण कारोबारी हालांकि उत्पीड़न से बचने के लिए कोई अन्य प्रावधान का सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक फीसदी उत्पाद शुल्क सिर्फ उन्हीं आभूषण कारोबारियों पर लागू होगा, जिसका कारोबार कम से कम 12 करोड़ रुपये का है। यह छोटे कारोबारियों पर लागू नहीं होगा।

देशभर के आभूषण कारोबारियों ने किया विरोध
देशभर के आभूषण कारोबारी एक फीसदी उत्पाद शुल्क के विरोध में हड़ताल पर थे। जेटली ने कहा, 'सोने के कारोबारी पहले की तरह स्व-प्रमाणन के जरिए रिटर्न फाइल करते रहेंगे। उत्पाद शुल्क भुगतान के लिए जा-जाकर जांच नहीं किया जाएगा। जिस दर पर भी वे वैट (एक फीसदी) जमा कर रहे हैं, वहीं दर वे उत्पाद शुल्क के रूप में जमा करेंगे।'

रजिस्ट्रेश की सीमा 30 जून 2016
सरकार ने सोने के आभूषण निर्माताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च 2015 से बढ़ाकर 30 जून 2016 कर दी गई है। पंजीकरण की समय सीमा दो महीने के लिए बढ़ा दी है।

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा