छह महीने में सिर्फ एक नैनो कार बिकी, दिसंबर 2018 के बाद नहीं हुआ उत्पादन

टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो का उत्पादन इस साल जनवरी से बंद है. वहीं फरवरी से कंपनी ने एक भी नैनो कार नहीं बेची है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

पिछले छह माह में सिर्फ एक नैनो कार बिकी है.

टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो का उत्पादन इस साल जनवरी से बंद है. वहीं फरवरी से कंपनी ने एक भी नैनो कार नहीं बेची है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उसने इस प्रवेश स्तर की कार का उत्पादन बंद करने के बारे में औपचारिक तौर पर कोई फैसला नहीं किया है. कभी नैनो को लोगों की कार कहा जाता था. कंपनी ने कहा है कि वह मांग के अनुरूप इस कार की बिक्री करती रहेगी.

टाटा मोटर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसने दिसंबर 2018 में आखिरी बार नैनो का उत्पादन किया था. उस समय साणंद कारखाने से 82 नैनो बाहर आई थीं. बिक्री की बात की जाए, तो जनवरी से जून की अवधि में कंपनी सिर्फ फरवरी महीने में एक नैनो कार बेच पाई है.

नैनो ‘कुल मिलाकर' उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही: मारुति सुजुकी चेयरमैन आरसी भार्गव

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने नैनो की बिक्री बंद करने का फैसला किया है, टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस पर औपचारिक रूप से कोई निर्णय नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने कहा कि हम मांग के अनुरूप इस कार की बिक्री कर रहे हैं.    

नैनो को लेकर रतन टाटा के साथ मतभेद, इससे कंपनी के वित्त पर गंभीर प्रभाव पड़ा : नुस्ली वाडिया

जनवरी से जून की अवधि में एक भी नैनो कार का निर्यात नहीं हुआ. पूर्व में टाटा मोटर्स संकेत दे चुकी है कि वह अप्रैल, 2020 से नैनो का उत्पादन बंद कर देगी. कंपनी का इरादा भारत चरण छह उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए रतन टाटा की इस महत्वाकांक्षी कार में और निवेश करने का नहीं है.

VIDEO : नैनो हुई ऑटोमेटिक

( इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी