खाने-पीने की चीजों पर केवल 'एक्सपाइरी डेट' हो, 'बेस्ट बिफोर' नहीं : रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि खाद्य पदार्थों पर छपे लेबल पर केवल 'एक्सपायरी डेट (समाप्ति तिथि) होनी चाहिए, न कि 'बेस्ट बिफोर' (इससे पहले बेहतर) लिखा होना चाहिए, जिसका कोई मतलब नहीं है।

रामविलास पासवान की फाइल तस्वीर

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि खाद्य पदार्थों पर छपे लेबल पर केवल 'एक्सपायरी डेट (समाप्ति तिथि) होनी चाहिए, न कि 'बेस्ट बिफोर' (इससे पहले बेहतर) लिखा होना चाहिए, जिसका कोई मतलब नहीं है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, हम चाहते हैं कि लेबल पर केवल 'समाप्ति तिथि' हो। फलानी तिथि तक उपयोग के लिहाज से बेहतर (बेस्ट बिफोर) का कोई मतलब नहीं है। पासवान ने कहा कि वह इस पर आगे काम करने और इसे क्रियान्वित करने के लिए अपने विभाग की बैठक बुलाएंगे।

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) के अध्यक्ष डीके जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि खाद्य पदार्थों पर मुद्रित लेबल को लेकर उपभोक्ताओं में भ्रम होता है और खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को 'एक्सपायारी डेट' और 'बेस्ट बिफोर' के संदर्भ में लेबल मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।

पासवान ने यह भी कहा कि केंद्र ठेले-खोमचे में खाने-पीने का सामान बेचने के लिए शहरों में कुछ निश्चित स्थान निर्धारित करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, हम ठेले-खोमचे पर बिकने वाले खाने-पीने की चीजों के लिए व्यवस्था चाहते हैं। हम चाहते हैं कि इस प्रकार की गतिविधियां निश्चित स्थान पर हों। पासवान ने कहा कि लोग ढाबा पर खाना पसंद करते हैं। इसी प्रकार, ठेले, खोमचे पर बिकने वाली खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित और सस्ती होनी चाहिए तथा उसे बेहतर माहौल में बेचा जा सकता है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय