बिजली संकट वर्तमान सरकार को विरासत में मिला : पीयूष गोयल

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश बिजली की कमी के संकट का सामना कर रहा है, लेकिन यह ऐसी स्थिति है, जो वर्तमान सरकार को विरासत में मिली है।

पीयूष गोयल की फाइल तस्वीर

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि देश बिजली की कमी के संकट का सामना कर रहा है, लेकिन यह ऐसी स्थिति है, जो वर्तमान सरकार को विरासत में मिली है।

लोकसभा में बिजली संकट के बारे में कोडिकुन्नील सुरेश के पूरक प्रश्न के उत्तर में बिजली मंत्री ने कहा, यह ऐसी स्थिति है, जो हमें विरासत में मिली है। यह सही है कि राष्ट्र बिजली संकट की स्थिति का सामना कर रहा है। यह स्थिति निश्चित तौर पर 67 दिनों में पैदा नहीं हुई है, जब से हमारी सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि यह सवाल आपको अपनी पार्टी से पूछना चाहिए।

हालांकि सरकार स्थिति को ठीक करने के दिशा में पहल कर रही है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में बिजली मंत्री ने कहा कि कूडानकूलम संयंत्र में कुछ समय पूर्व उत्पादन शुरू हुआ है। जहां तक संयंत्र अवस्थित होने वाले राज्यों को उस संयंत्र से बिजली आवंटित करने का सवाल है, यह गाडगिल फॉर्मूले के अनुरूप होता है। हम इस विषय पर इस फॉर्मूले का पालन करते हैं। गौरतलब है कि गाडगिल फॉर्मूले में सामान्य श्रेणी के राज्यों का बिजली का आवंटन 60 प्रतिशत आबादी के आधार पर, 10 प्रतिशत कर प्रयासों के आधार पर, 10 प्रतिशत राज्य की प्रति व्यक्ति आय के आधार पर, 10 प्रतिशत सिंचाई एवं बिजली परियोजनाओं को जारी रखने के आधार पर और 10 प्रतिशत विशिष्ठ राज्यों की समस्याओं के आधार पर आवंटित किए जाने का प्रावधान है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
2 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
4 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें