विमानन क्षेत्र में अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना: जयंत सिन्हा

नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र सालाना 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में क्षमता विस्तार और नए हवाई अड्डों के विकास के लिए इस क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है.

एयर इंडिया.

नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र सालाना 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में क्षमता विस्तार और नए हवाई अड्डों के विकास के लिए इस क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है. 

सिन्हा ने कहा कि उनका मंत्रालय अगले 15 से 20 साल में एक अरब यात्रियों के सालाना लक्ष्य को लेकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि क्षमता विस्तार के साथ अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. इसमें यात्रियों के सत्यापन को डिजिटल प्रौद्योगिकी और हवाई अड्डों के डिजाइन में बदलाव शामिल है. उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अकेले अगले चार-पांच साल में 21 हवाई अड्डों पर बुनियादी ढांचे के विकास पर 20,178 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. 

उन्होंने बताया कि नए हवाई अड्डों नवी मुंबई , जेवर और मोपा (गोवा) के विकास पर करीब 50,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार गिरावट के साथ खुला; निफ्टी 22,500 के नीचे, पटेल इंजीनियरिंग, जूपिटर वैगंस, RVNL पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
4 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम