देश भर में 27 लाख नए आयकरदाता कर के दायरे में आए

देशभर में करीब 27 लाख नए आयकरदाता कर के दायरे में लाए गए हैं। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

देशभर में करीब 27 लाख नए आयकरदाता कर के दायरे में लाए गए हैं। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नए आयकरदाता पश्चिमी राज्यों मसलन गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में जोड़े गए हैं। सूत्रों ने कहा कि 27 लाख से ज्यादा नए लोगों की पहचान की गई है और उन्हें कर दायरे में लाया गया है। इन नए लोगों और इकाइयों को विभाग द्वारा साल के मध्य में शुरू किए गए अभियान के बाद कर दायरे में लाया गया है।

सूत्रों ने स्वीकार किया इस लक्ष्य को हासिल करना काफी कठिन है। आयकर विभाग के फील्ड कार्यालयों ने वित्त मंत्रालय को सूचित किया है कि तय समय में 60 से 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो पाएगा।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए