आखिर क्यों कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पूछा, किसका हित देखा जाना चाहिए, सरकार का या फिर जनता का

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जोरदार हमला बोला है. चिदंबरम ने सरकार की ओर दिए एक बयान को आधार बनाकर हमला किया है और पूछा है कि किसका हित देखा जाना चाहिए, सरकार का या फिर लोगों का.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जोरदार हमला बोला है. चिदंबरम ने सरकार की ओर दिए एक बयान को आधार बनाकर हमला किया है और पूछा है कि किसका हित देखा  जाना चाहिए, सरकार का या फिर लोगों का.

सरकार की ओर से तेल के बढ़ते दामों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से जहां लोगों में नाराजगी है वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में सरकार की ओर से हाल ही में बयान आया, कि पेट्रोल डीजल पर लग रहे कर में एक रुपये की कटौती 13000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. वहीं, पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये का कर सीधे लोगों पर 13000 करोड़ रुपये का बोझ साबित हो रहा है.
 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी होने के लिए केंद्र को है राज्यों की इस पहल का इंतजार
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जल्द नहीं मिलेगी राहत, केंद्रीय मंत्री ने दिया यह बयान
लेखक NDTV Profit Desk