पीएम मोदी का 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा : चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' योजना को लेकर उन पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि यह काम नहीं कर रही है और यह महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है.

पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' योजना को लेकर उन पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि यह काम नहीं कर रही है और यह महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है.

उन्होंने कहा, मेक इन इंडिया (योजना) विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए थी. यह सवाल नहीं है कि क्या यह काम करेगी, इसे काम करना चाहिए. आज के समय में यह काम नहीं कर रही है. मुखर होने के लिए माफी, लेकिन यह योजना महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है.' चिदंबरम पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की पुस्तक 'हू मूव्ड माय इंटरेस्ट रेट?' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?