पी वासुदेवन रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पी वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है. मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास होगी.

आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पी वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है. मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास होगी.

आरबीआई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति तीन जुलाई से प्रभावी हो गई है.

ईडी के तौर पर प्रोन्नत होने से पहले वासुदेवन भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग के प्रभारी मुख्य महा-प्रबंधक थे.

वह रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयो में भी काम कर चुके हैं.

लेखक NDTV Profit Desk