Padma Awards 2023: राकेश झुनझुनवाला, कुमार मंगलम बिड़ला और सुधा मूर्ति जैसे दिग्गजों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, जानें डिटेल्स

Padma Awards 2023 Full List: सरकार ने पद्म अवार्ड 2023 की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 91 लोगों को पद्मश्री (Padma Shri) , 6 को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) और 9 को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया जाएगा.

Padma Awards 2023 : भारत रत्न के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक अवार्ड पद्म विभूषण होता है.

केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को पद्म अवार्ड (Padma Awards 2023) की घोषणा की. इसके साथ ही सरकार ने पद्म अवार्ड 2023 की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 91 लोगों को पद्मश्री (Padma Shri) , 6 को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) और 9 को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया जाएगा. इस लिस्ट के अनुसार, इस साल जिन दिग्गजों को पद्म अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा उसमें उद्योग जगत के कई  बड़े नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि इस साल पद्म अवार्ड (Padma Awards) पाने वालों में कुमार मंगलम बिरला (Kumar Manglam Birla),  सुधा मूर्ति (Sudha Murthy), राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का नाम सामने आया है.

अगर बात कुमार मंगलम बिरला (Kumar Manglam Birla) की करें तो उन्हें पद्म भूषण अवार्ड (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया जाएगा. वह देश के जाने-माने उद्योगपति हैं. वह आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन हैं. वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. भारत के अलावा भी कुमारमंगलम का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है.

सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी है. उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण अवार्ड (Padma Bhushan) से सम्मानित करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि इससे पहले वह पद्मश्री आवाज सभी सम्मानित हो चुकी हैं. वह वर्तमान में इंफोसिस फाउंडेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका भी हैं. 

पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को सरकार ने मरणोपरांत पद्म श्री अवार्ड देने का ऐलान किया है. झुनझुनवाला शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर थे. 14 अगस्त 2022 को 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें उन्हें भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता था.

इसके अलावा रसना ग्रुप (Rasna Group) के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) को भी मरणोपरांत पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. नवंबर 2022 में  अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत रत्न के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक अवार्ड पद्म विभूषण होता है. जबकि पद्म भूषण अवार्ड देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक अवार्ड है. वहीं,  देश का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 चुनाव से बाजार में बढ़ी हिचकिचाहट, इंडिया VIX पहुंचा 20 महीने की ऊंचाई पर
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग