पाकिस्तान ने पेट्रोल, डीजल की कीमत घटाई

पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल और सीएनजी की कीमतों को घटा दिया है।

पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल और सीएनजी की कीमतों को घटा दिया है।

पाकिस्तानी टेलीविजन जियो टीवी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में छह रुपये, सीएनजी में पांच रुपये, केरोसिन में 40 पैसा और डीजल में 14 पैसे की कमी की गई है।

नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। सरकार ने 'ऑयल एंड गैस रेग्युलेटरी अथॉरिटी' (ओजीआरए) द्वारा जारी नई कीमतों को रविवार को स्वीकृति दे दी।

लागू कीमतों के मुताबिक अब पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लिटर, डीजल 113.16 रुपये प्रति लिटर, केरोसिन तेल 101.23 रुपये प्रति लिटर में उपलब्ध होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह