पाक के दो बैंकों को भारत में शाखा खोलने की मंजूरी

भारत में पाकिस्तान से निवेश को मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने अपने दो बैंकों को भारत में शाखा खोलने की अनुमति दी है।

भारत में पाकिस्तान से निवेश को मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने अपने दो बैंकों को भारत में शाखा खोलने की अनुमति दी है ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध सामान्य किए जा सकें।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर यासिन अनवर ने कहा कि नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की अनुमति दी है।

अनवर की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने पाकिस्तान को रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में निवेश की मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को एसबीपी द्वारा पाकिस्तानी बैंकों को भारत में परिचालन की मंजूरी देने के संबंध में सूचित कर दिया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने छोटे निवेशकों को बाजार में निवेश की दी सलाह, कहा- 4 जून के बाद बाजार जाएगा भाग !
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू