शापूरजी पालोनजी समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का यहां उनके आवास पर निधन हो गया. कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मिस्त्री, टाटा समूह के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक रहे. समूह में उनकी 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वह 93 वर्ष के थे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात में दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास पर नींद के दौरान उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
केंद सरकार में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कू पर एक पोस्ट के जरिए पालोनजी मिस्त्री के निधन पर शोक जताया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पालोनजी मिस्त्री भारतीय मूल के आयरिश नागरिक थे. उनकी पत्नी का नाम पैट्सी पेरिन डुबाश है. उनके बेटे साइरस मिस्त्री और शापूर मिस्त्री हैं. साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं.