आम बजट और रेल बजट एक साथ लाने पर पैनल की रिपोर्ट जल्द

रेल बजट को आम बजट में शामिल कर एक साथ पेश किए जाने की संभावनाओं पर सुझाव देने के लिए गठित समूह अपनी रिपोर्ट अगले 10 से 15 दिन में सौंप देगा.

रेल बजट को आम बजट में शामिल कर एक साथ पेश किए जाने की संभावनाओं पर सुझाव देने के लिए गठित समूह अपनी रिपोर्ट अगले 10 से 15 दिन में सौंप देगा. सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अगले दस से पंद्रह दिन में इसे वित्त मंत्री को सौंप दिया जाएगा.

सरकार ने पिछले महीने इस मुद्दे पर सुझाव देने के लिए वित्त और रेलवे मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की पांच सदस्यीय समिति गठित की थी. वित्त मंत्री को जब यह रिपोर्ट प्राप्त होगी उन्हें यह फैसला लेना है कि क्या 92 वर्ष पुरानी अलग रेल बजट पेश करने की परंपरा को समाप्त किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाकर पेश करने के बारे में सुझाव दिया जाएगा.

नीति आयोग के सदस्य बिवेक देबरॉय की अध्यक्षता में एक समिति ने इस साल की शुरुआत में दोनों बजटों को मिलाने की सिफारिश की थी. समिति ने अलग रेल बजट पेश करने की आवश्यकता को समाप्त करने और इसे आम बजट में मिलाने की सिफारिश की है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था, "मैंने रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाने के लिए वित्त मंत्री अरण जेटली को पत्र लिखा है. यह रेलवे और राष्ट्र के हित में होगा. हम इसके लिए तौर तरीकों पर काम कर रहे हैं." सार्वजनिक क्षेत्र के इस बड़े उपक्रम को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अमल में लाने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना होगा. इसके अलावा उसे सब्सिडी के रूप में 32,000 करोड़ रुपये सालाना खर्च करना होगा.

दोनों बजटों को मिलाने से रेलवे को सालाना लाभांश से छुटकारा मिल जाएगा. रेलवे को हर साल सकल बजट समर्थन के एवज में यह लाभांश सरकार को देना होता है. दोनों बजटों के विलय से किसी तरह का कोई मुद्दा खड़ा होने की आशंका नहीं है. यह मूल रूप से प्रक्रियात्मक ही होगा. इससे सरकार की बजट गणना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश