पारले (Parle) के बिस्कुट खाते थे? अब दालें भी खा सकेंगे

बिस्कुट बनाने वाली प्रमुख कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स ‘फ्रेश हार्वेस्ट’ नामक ब्रैंड नेम से बाजार में दालें ला रही है.

पारले (Parle) के बिस्कुट खाते थे? अब दालें भी खा सकेंगे- प्रतीकात्मक फोटो

पारले-जी (Parle G) बिस्कुट का नाम शायद ही किसी भारतीय न ने सुना हो. बजाज स्कूटर और मारुति कार की तरह चर्चित इस ब्रैंड ने अब बाजार में दालें उतारी हैं. बिस्कुट बनाने वाली प्रमुख कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स ‘फ्रेश हार्वेस्ट’ नामक ब्रैंड नेम से बाजार में दालें ला रही है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि है Fresh Harvest ब्रैंड के तहत वह तुअर (अरहर), मूंग, उड़द, चना और मसूर की दालें पेश करने जा रही है. इन्हें वह महाराष्ट्र और कर्नाटक से खरीद रही है.

कंपनी ने कहा कि उसने महाराष्ट्र में इस ब्रांड के तहत ‘ए’ श्रेणी के स्टोर खोले हैं और महाराष्ट्र के पांच लाख से ज्यादा कस्बों में स्थानीय खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से इनकी बिक्री कर रही है. अगले 12 महीनों में चरणबद्ध तरीके से वह इन्हें देशभर के बाजारों में उपलब्ध कराएगी. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला