असम में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी पतंजलि आयुर्वेद, लगभग 5000 नौकरियां देगी

पतंजलि आयुर्वेद इस वित्त वर्ष के आखिर तक असम में 1300 करोड़ रुपये से एक इकाई स्थापित करेगी और इसके लिए लगभग 5000 नियुक्तियां करेगी.

सोनोवाल ने बलीपाड़ा में पतंजलि हर्बल एंड मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी (प्रतीकात्मक फोटो)

पतंजलि आयुर्वेद इस वित्त वर्ष के आखिर तक असम में 1300 करोड़ रुपये से एक इकाई स्थापित करेगी और इसके लिए लगभग 5000 नियुक्तियां करेगी.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बलीपाड़ा में पतंजलि हर्बल एंड मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी. इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद के प्रवर्तक योग गुरू रामदेव ने कहा, ‘इस इकाई से 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि एक लाख किसान लाभान्वित होंगे. इस फूड पार्क से होने वाला मुनाफा असम के कल्याण में लगाया जाएगा जिसके तहत हर जिले में स्कूल व कौशल विकास केंद्र खोले जाने हैं।’

उन्होंने कहा कि 1300 करोड़ रुपये के निवेश से यह इकाई फरवरी 2017 तक तैयार होगी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
3 Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
4 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना