एयर इंडिया की फ्लाइट में अब इस सीट के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

सरकारी विमान एयर इंडिया के यात्रियों को अब विमान के आगे और मध्य के भाग में बीच की पंक्तियों की सीटों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. विमान कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस कदम से अधिक सहायक राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी, जो कि कुल राजस्व के एक प्रतिशत से भी कम है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

सरकारी विमान एयर इंडिया के यात्रियों को अब विमान के आगे और मध्य के भाग में बीच की पंक्तियों की सीटों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. विमान कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस कदम से अधिक सहायक राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी, जो कि कुल राजस्व के एक प्रतिशत से भी कम है.

यह भी पढ़ें : विनिवेश के खिलाफ एयर इंडिया के कर्मचारियों ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार

विनिवेश की प्रक्रिया से गुजर रही एयर इंडिया अब विमान के मध्य भाग की मध्य पंक्ति की सीटों के अग्रिम आरक्षण के लिए यात्रियों से अधिक शुल्क लेगी. फिलहाल विमान की अग्रिम पंक्ति, बल्क हेड (विमान के दो कक्षों को अलग करने वाला हिस्सा) और आपातकाल निकास द्वार के पास की सीटों के लिए लोगों को शुल्क देना होता है. इन सीटों में पैर रखने की जगह अधिक होती है. ट्रैवल एजेंट को भेजी सूचना में एयर इंडिया ने कहा कि अग्रिम पंक्ति की मध्य की सीटों और विमान की मध्य पंक्ति की बीच की सीटों पर शुल्क लगेगा.

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया ने उड़ान लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए खटखटाया डीजीसीए का दरवाजा

हालांकि, विमान के पिछले हिस्से की खिड़की, गलियारे और मध्य समेत किसी भी सीट के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. छोटे विमानों के आखिर की 7 से 8 पंक्तियों और बड़े विमानों की आखिर की 9 से 14 पंक्तियों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. घरेलू उड़ान और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मध्य की सीटों के आरक्षण के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए शुल्क 200 रुपये या स्थानीय मुद्रा के अनुसार होगा.

(इनपुट : भाषा)
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी