अगले साल वेतन में औसत वृद्धि 11.2 प्रतिशत रहने की संभावना

हे ग्रुप द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में भारतीय कंपनियां वर्ष 2013 में अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में औसतन 11.2 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं, जो इस साल हुई 12 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

भारतीय कंपनियां वर्ष 2013 में अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में औसतन 11.2 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं, जो इस साल हुई 12 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

हे ग्रुप द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि निष्पादन के लिए पुरस्कृत करना कंपनियों के बीच नया मंत्र है। अगले साल वेतन में औसत वृद्धि 11.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सर्वेक्षण में चार स्तरों- लिपिक व परिचालन, सुपरवाइजर व कनिष्ठ पेशेवर, मध्यम स्तर के प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधकों पर नौकरी की भूमिका देखने की कोशिश की गई।

कंपनी ने कहा, लिपिकीय और परिचालन पेशेवरों का वेतन 11.5 प्रतिशत, जबकि मध्यम स्तर के प्रबंधन पेशेवरों की तनख्वाह करीब 10.9 प्रतिशत बढ़ाए जाने की संभावना है। सर्वेक्षण रिपोर्ट में औद्योगिक वस्तुओं, एफएमसीजी, निर्माण, खुदरा और सेवा क्षेत्र सहित विविध क्षेत्रों के 410 संगठनों में 4,18,414 नौकरियों की समीक्षा की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह