आपत्तिजनक ट्वीट के बाद पे-पाल के भारतीय मूल के कार्यकारी की कंपनी से छुट्टी

ऑनलाइन भुगतान से जुड़ी कंपनी पे-पाल के एक भारतीय मूल के कार्यकारी राकेश अग्रवाल को कथित तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश डालने के बाद कंपनी से निकाल दिया गया। अग्रवाल ने कुछ वरिष्ठ कार्यकारियों के खिलाफ भी ट्वीट किया था।

ऑनलाइन भुगतान से जुड़ी कंपनी पे-पाल के एक भारतीय मूल के कार्यकारी राकेश अग्रवाल को कथित तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश डालने के बाद कंपनी से निकाल दिया गया। अग्रवाल ने कुछ वरिष्ठ कार्यकारियों के खिलाफ भी ट्वीट किया था।

अग्रवाल को कंपनी ने दो महीने पहले रणनीति विभाग के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया था।

कंपनी ने शनिवार को ट्विटर पर डाले गए संदेश में कहा कि अग्रवाल अब कंपनी में नहीं हैं। कंपनी आपत्तिजनक भाषा और व्यवहार बर्दाश्त नहीं करती।

कंपनी ने कहा 'राकेश अग्रवाल अब कंपनी में नहीं हैं। सबका सम्मान करें। कोई बहाना नहीं। पे-पाल इसे बर्दाश्त नहीं करती।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!