पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा दिल्ली के लुटियन्स ज़ोन में खरीदेंगे 82 करोड़ का घर

विजय शेखर ने 6 हजार स्क्वेयर फीट प्रॉपर्टी लुटियन्स जोन में लेने के लिए एमओयू साइन किया है और इसके लिए अडवांस की रकम भी दे दी है.

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा दिल्ली के लुटियन्स ज़ोन में खरीदेंगे 82 करोड़ का घर- फाइल फोटो

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के बारे में खबर है कि उन्होंने दिल्ली के लुटियन जोन कहे जाने वाले गोल्फ लिंक इलाके में 82 करोड़ रुपये की रिहायशी संपत्ति खरीदी है. बता दें कि दिल्ली का गोल्फ लिंक इलाका देश का सबसे महंगा रीयल एस्टेट ज़ोन है. 

इकॉनमिक टाइम्स की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शेखर ने 6 हजार स्क्वेयर फीट प्रॉपर्टी लुटियन्स जोन में लेने के लिए एमओयू साइन किया है और इसके लिए अडवांस की रकम भी दे दी है. हालांकि इसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है. वह इस जगह पर घर बनाना चाहते हैं. फ्लिपकार्ट के मालिक बिन्नी और सचिन बंसल ने बेंगलुरू में घर खरीदने के लिए करोड़ों डॉलर का निवेश किया था.

पेटीएम ने हाल ही में अपना पेमेंट बैंक शुरु किया है और जिसमें जमा पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए शुरू में कंपनी 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब