पेटीएम (Paytm) का पेमेंट बैंक आज लॉन्च, डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा

डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम का उद्देश्य इस बैंक से अगले तीन सालों में 500 मिलियन उपभोक्ताओं को जोड़ना है.

Paytm ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक, डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा- File Photo

पेटीएम (Paytm) मंगलवार यानी आज अपना पेमेंट बैंक लॉन्च करने जा रहा है . पेटीएम देश की सबसे बड़ा ई वॉलेट प्रदाता कंपनी है. इस बैंक में जमा रकम पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में बताते हुए पेटीएम की ओर से कहा गया कि इस पर 4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा.

साथ ही न्यूनतम बैलेंस को लेकर कोई सीमा नहीं रखी गई है. इसका अर्थ हुआ कि यह जीरो भी हो तो कोई पेनल्टी या चार्ज नहीं लगाया जाएगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम का उद्देश्य इस बैंक से अगले तीन सालों में 500 मिलियन उपभोक्ताओं को जोड़ना है. ऑनलाइन लेन देन पर कोई फीस नहीं लगेगी. शुरू में 400 करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा. पेटीएम के भुगतान बैंक को चीन की अली बाबा और जापान के बड़े निवेश बैंक साफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है.

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने ट्वीट करके कहा- 
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल