पेटीएम जल्द ही ला सकता है बैंक, कंपनी के सीईओ ने दिए संकेत

पेटीएम कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक न्यूज चैनल की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि जल्द ही पेटीएम बैंक का ऐलान करेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पेटीएम कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक न्यूज चैनल की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि जल्द ही पेटीएम बैंक का ऐलान करेगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से पेटीएम के नए ग्राहकों की संख्या 500 फीसदी बढ़ी है. ऐप के रोजाना औसत ट्रांजैक्शन में भी 140 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी को साल के अंत तक 200 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन की उम्मीद है.

इस चैनल की खबर के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम ने 5-6 गुना नए ग्राहक जोड़े हैं. और उन्होंने अपनी सर्विसेज को भी अपग्रेड किया है.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 चुनाव से बाजार में बढ़ी हिचकिचाहट, इंडिया VIX पहुंचा 20 महीने की ऊंचाई पर