अब CCD और डोमिनोज के लिए भी Paytm करो

पेटीएम की मोबाइल वॉलेट सेवाएं जल्त ही डोमिनोज व कॉफी कैफे डे आदि पर भी स्वीकार्य होंगीं, क्योंकि इस कंपनी ने अगले दो महीने में ऑफलाइन खुदरा कारोबार में उतरने का फैसला किया है।

पेटीएम की मोबाइल वॉलेट सेवाएं जल्त ही डोमिनोज व कॉफी कैफे डे आदि पर भी स्वीकार्य होंगीं, क्योंकि इस कंपनी ने अगले दो महीने में ऑफलाइन खुदरा कारोबार में उतरने का फैसला किया है।

इस समय पेटीएम डीटीएच तथा मोबाइल फोन सेवाओं के लिए रिचार्ज आदि सेवाओं की पेशकश करती है। इसके अलावा वह उबर, बुक माई शो, ईबे तथा आईआरसीटीसी आदि के लिए ऑनलाइन लेनदेन में मोबाइल वॉलेट की पेशकश करती है।

पेटीएम के उपाध्यक्ष (कारोबार) अमित लखोटिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'हम ऑफलाइन बाजार में उतर रहे हैं। हमने अनेक क्विक सर्विस रेस्त्रां (क्यूएसआर) से गठजोड़ किया है, जिनके दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद में 7000-10000 बिक्री केंद्र हैं।' उन्होंने कहा कि सेवाओं के एकीकरण का काम चल रहा है और यह जून मध्य तक उपलब्ध होगी। कंपनी के रेस्त्रां भागीदारों में डोमिनोज व कैफे कॉफी डे शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पेटीएम ने हाल ही में ई-कामर्स बाजार में उतरने की घोषणा की जहां उसका मुकाबला अमेजन, फ्लिपकार्ट व स्नैपडील आदि से है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?