पेटीएम (Paytm) की 'डिजिटल गोल्ड' सर्विस : छह दिनों में बेचा 30 किलो सोना

पेटीएम (Paytm) ने बताया कि एमएमटीसी -पीएएमपी के साथ साझेदारी में ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू करने के छह दिनों के अंदर 30 किलोग्राम से अधिक डिजिटल सोना बेचा है.

पेटीएम (Paytm) की 'डिजिटल गोल्ड' सर्विस : छह दिनों में बेचा 20 किलो सोना (प्रतीकात्मक फोटो)

पेटीएम (Paytm) ने बताया कि एमएमटीसी -पीएएमपी के साथ साझेदारी में ‘डिजिटल गोल्ड’ (Digital Gold) सेवा शुरू करने के छह दिनों के अंदर 30 किलोग्राम से अधिक डिजिटल सोना बेचा है.

पिछले हफ्ते इन दोनों कंपनियों ने ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू की थी. इसके माध्यम से ग्राहक पेटीएम के इलेक्ट्रोनिक मंच के माध्यम से सोना खरीद बेच सकते हैं.

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने एक बयान में कहा, ‘‘हम छोटे शहरों से भी बड़ी संख्या में पंजीकरण कर रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के लिए अब छोटे छोटे मूल्यों में भी उच्च गुणवत्ता का सोना खरीदने की गुजाइंश है.’’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग