सरकार द्वारा जारी किए गए नोटों से 60 हजार करोड़ रुपए अधिक निकाले गए, संशय कायम

नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले के बाद एक और मामला सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जनवरी को 9.1 खरब यानी 9.1 लाख करोड़ के नए नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए थे. मगर, लोगों द्वारा इस रकम के अतिरिक्त 60 हजार करोड़ रुपए (9 बिलियन डॉलर) और निकाले गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई द्वारा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष जो रिपोर्ट रखी गई, उसमें यह कहा गया है.

सरकार द्वारा जारी किए गए नोटों से 60 हजार करोड़ रुपए अधिक निकाले गए (प्रतीकात्मक फोटो)

नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले के बाद एक और मामला सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जनवरी तक 9.1 लाख करोड़ के नए नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए थे. मगर, लोगों द्वारा इस रकम के अतिरिक्त 600 अरब रुपए (9 बिलियन डॉलर) और निकाले गए हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई द्वारा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष जो रिपोर्ट रखी गई, उसमें यह बात कही गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा आमतौर पर होता नहीं है और कायदे से, सर्कुलेशन में जो करेंसी है, लोगों द्वारा उसके पास कम कैश होना चाहिए. वैसे इस बारे में स्पष्ट डाटा अभी सामने आना बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य घोषित कर दिए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने सर्कुलेशन में मौजूद 177 खरब रुपए में से 154 खरब रुपए कैंसल कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि इन नोटों को नए नोटों से बदल दिया जाएगा. 9 नवंबर से 13 जनवरी के बीच आरबीआई ने 55.3 खरब रुपए के नए नोट छापे और 25 अरब 19 करोड़ 70 लाख बैंक नोट सर्कुलेशन में डाले जिनका मूल्य 67.8 खरब रुपए था. 13 जनवरी तक जनता ने 97 खरब रुपए बैंक काउंटर्स और कैश डिस्पेंशिंग मशीनों से निकाले हैं.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी