पेप्सिको इंडिया के मुनाफे में भारी गिरवाट

खाद्य एवं शीतल पेय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (Pepsico India Holdings private limited) का एकीकृत लाभ पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में 76.25 प्रतिशत घटकर 41.63 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 21.61 प्रतिशत बढ़कर 6,385.80 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध इकाई नहीं है.

पेप्सिको इंडिया के मुनाफे में गिरावट

खाद्य एवं शीतल पेय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (Pepsico India Holdings private limited) का एकीकृत लाभ पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में 76.25 प्रतिशत घटकर 41.63 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 21.61 प्रतिशत बढ़कर 6,385.80 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध इकाई नहीं है.

कारोबार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कुल 175.30 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था और इस दौरान इसका परिचालन आय 5,250.96 करोड़ रुपये रहा था.

समीक्षाधीन अवधि के दौरान पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स की अन्य आय 27 प्रतिशत घटकर 82.34 करोड़ रुपये रही. पेप्सी, लेज, कुरकुरे और ट्रॉपिकाना जैसे लोकप्रिय ब्रांड की बिक्री करने वाली कंपनी की आलोच्य अवधि में कुल आय 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 20.58 प्रतिशत बढ़कर 6,468.14 करोड़ रुपये हो गई.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
3 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई