पेप्सिको ने एएफडीपी के साथ गठजोड़ किया

खाद्य एवं शीतल पेय कंपनी पेप्सिको एशियन फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एएफडीपी) से जुड़ गई है। एक गठबंधन एक साल के लिए है।

खाद्य एवं शीतल पेय कंपनी पेप्सिको एशियन फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एएफडीपी) से जुड़ गई है। एक गठबंधन एक साल के लिए है।

कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि ‘किक फॉर होप’ शीषर्क इस परियोजना के तहत पेप्सिको 40 से अधिक देशों में साझीदारी करेगी, जिसमें उसका विशेष ध्यान पश्चिम एशिया और भारत पर होगा।

पेप्सिको और एएफडीपी 2013 में एशिया में कम से कम 18 देशों में सामाजिक दायित्व के तहत फुटबॉल को एक माध्यम के रूप में प्रयोग कर सामाजिक कल्याण की परियोजनाएं संचालित करेंगी।

पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एशिया, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) साद अब्दुल.लतीफ ने कहा, पेप्सिको का फुटबॉल के साथ लंबा नाता रहा है और हमारा विश्वास है कि यह सामाजिक बदलाव और विकास के लिए एक शक्तिशाली कारक है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?