पर्सनल, होम या ऑटो लोन लेना है? HDFC बैंक समेत कई बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरें घटाईं...

पीएम मोदी की 31 दिसंबर को बैंकों से की गई अपील के बाद एक के बाद बैंक लोन पर ब्याज दरें घटा रहे हैं. वे ऐसा इसलिए भी कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास फिलहाल नकदी का संकट नहीं देखा जा रहा है. बैंकों के पास 8 नवंबर के ऐलान के बाद काफी तरलता आई है. एचडीएफसी बैंक (HDFC) और केनरा बैंक सहित कई और प्रमुख बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.9 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है.

पर्सनल, होम या ऑटो लोन लेने का सही वक्त- HDFC बैंक समेत कई बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरें घटाईं...

पीएम मोदी की 31 दिसंबर को बैंकों से की गई अपील के बाद एक के बाद बैंक लोन पर ब्याज दरें घटा रहे हैं. वे ऐसा इसलिए भी कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास फिलहाल नकदी का संकट नहीं देखा जा रहा है. बैंकों के पास 8 नवंबर के ऐलान के बाद काफी तरलता आई है. एचडीएफसी बैंक (HDFC) और केनरा बैंक सहित कई और प्रमुख बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.9 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है. इससे ग्राहकों के लिए आवास और अन्य कर्ज सस्ते होंगे. बैंकों के इस कदम से कोष आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत घटेगी और इससे जुड़े आवास, वाहन और अन्य कर्ज सस्ते होंगे.

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपनी मानक ब्याज दर 0.90 प्रतिशत तक कम कर दी. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक भी करीब एक दर्जन बैंकों और आवास वित्त कंपनियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की पहल में शामिल हो गया. बैंक की संपत्ति देनदारी समिति ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में (MCLR) 0.75 प्रतिशत से 0.90 प्रतिशत तक कमी का बुधवार को फैसला किया.

इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की MCLR 0.75 प्रतिशत तक बुधवार को कम कर दिया. बैंक ने यहां एक बयान में कहा कि नई दरें सात जनवरी से प्रभावी होंगी. एक दिन के लिये एमसीएलआर 0.70 प्रतिशत कम कर 8.20 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 8.90 प्रतिशत थी. वहीं तीन महीने के लिये एमसीएलआर को कम कर 8.30 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 9.05 प्रतिशत थी. एक साल के लिये कर्ज पर ब्याज 8.45 प्रतिशत होगा जो पहले 9.15 प्रतिशत था.

-- --- --- ---
यह भी पढ़ें-
मकान, गाड़ी लेने का सपना पूरा करने का सही समय : कम होगी आपकी EMI भी
नए साल का तोहफा : होम, ऑटो लोन 6 सालों में सबसे सस्ता! बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें
-- --- --- ---

हालांकि, आईडीबीआई बैंक तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने 2016 के अंतिम सप्ताह में ही ब्याज दर में कटौती की घोषणा की थी लेकिन एसबीआई द्वारा रविवार को ब्याज दर में 0.90 प्रतिशत की कटौती के बाद अन्य बैंकों ने भी इस दिशा में कदम उठाए. पीएम की 31 दिसंबर को दी गई स्पीच के बाद बैंकों ने लेंडिग रेट्स यानी कर्ज पर ब्याज दरें घटाने का फैसला कर वाहन और घर खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को नए साल का तोहफे दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने कर्जों के लिए अपनी मानक दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक दरों में कटौती कर चुके हैं.

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग