पेटा ने रेलवे से दो अक्तूबर को ‘शाकाहारी दिवस’ योजना पर आगे बढ़ने का आग्रह किया

पशुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था पेटा इंडिया ने रेलवे से आग्रह किया कि वह महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर को ‘शाकाहार दिवस ’ के तौर पर मनाने की अपनी योजना पर न केवल आगे बढ़े बल्कि उस दिन केवल शाकाहारी भोजन परोसे.

प्रतीकात्मक फोटो

पशुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था पेटा इंडिया ने रेलवे से आग्रह किया कि वह महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर को ‘शाकाहार दिवस ’ के तौर पर मनाने की अपनी योजना पर न केवल आगे बढ़े बल्कि उस दिन केवल शाकाहारी भोजन परोसे. 

यद्यपि रेल मंत्रालय ने महात्मा गांधी की जयंती को ‘शाकाहार दिवस’ के तौर पर मनाने के अपने प्रस्ताव को फिलहाल के लिए रोक दिया है. पेटा इंडिया ने रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि दो अक्तूबर को अंडे, दुग्ध उत्पाद या मांस नहीं परोसने का चयन करना गांधीजी की अहिंसा के प्रति अटूट विश्वास का सही अर्थों में सम्मान होगा. 

रेल मंत्रालय ने अपनी जोन इकाइयों को निर्देश दिया था कि वे महात्मा गांधी जयंती को शाकाहारी दिवस के तौर पर मनाने के उसके हाल के प्रस्ताव को फिलहाल रोके रखें. 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?