छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी, जानें आज के रेट

छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर वृद्धि देखने को मिली. दिल्‍ली में पेट्रोल अपने चार साल के उच्‍चतर स्‍तर पर है.

फाइल फोटो

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों का असर मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी दिखा. छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर वृद्धि देखने को मिली. दिल्‍ली में पेट्रोल अपने चार साल के उच्‍चतर स्‍तर पर है. वहीं डीजल के दाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं. इंडियन ऑयल के मुताबिक, मंगलवार को मेट्रो शहरों में नॉन-ब्रांडेड पेट्रोल की कीमतों में 11 से 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दामों में 13 से 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. 
 

 पेट्रोल के दाम(Rs.) Apr-03 Apr-02
दिल्‍ली 73.95 73.83
कोलकता 76.66 76.54
मुंबई 81.8 81.69
चेन्‍नई 76.72 76.59
     
डीजल के दाम (Rs.) Apr-03 Apr-02
दिल्‍ली 64.82 64.69
कोलकता 67.51 67.38
मुंबई 69.02 68.89
चेन्‍नई 68.38 68.24
महंगे पेट्रोल डीजल से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, केंद्र सरकार नहीं घटाएगी उत्पाद शुल्क
गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35 रुपये घटी
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.4% मतदान
2 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,900 के करीब, ऑटो, मेटल में बिकवाली
3 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?