Petrol-Diesel Price : क्रूड ऑयल 120 डॉलर के ऊपर, पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर नहीं; देखें लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today : मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल फ्यूचर 120 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. सोमवार को ही ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120.4 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था.

Fuel Price Today : कच्चा तेल उछाल पर, लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : भारत में तेल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं. क्रूड ऑयल की कीमत में तेज उछाल के बावजूद आज मंगलवार, 7 जून, 2022 को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की रिटेल कीमतों में आज से ठीक दो महीने पहले बदलाव किया था. इसके अलावा, पिछले महीने तेल पर केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी, जिसके बाद पेट्रोल लगभग 9 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था. 

कच्चा तेल बाजार की बात करें तो क्रूड की कीमत 120 डॉलर पर चल रही है. मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल फ्यूचर 120 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. सोमवार को ही ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120.4 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था.

एक बार देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर डाल लेते हैं.

Petrol-Diesel Price Today :

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के पेज से मिल जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल
3 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
4 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स