Fuel Price Today : कच्चा तेल 103 डॉलर के पार, सता रहा Petrol-Diesel की कीमतें बढ़ने का डर

Petrol-Diesel Price Today : रूस कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल और महंगा होगा. भारत में भले ही तेल की कीमतें अभी नहीं बढ़ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद इनमें वृद्धि हो तो कोई हैरानी नहीं होगी.

Fuel Price Today : तेल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : यूक्रेन-रूस तनाव के बीच कच्चा तेल बाजार लगातार बढ़त पर है, लेकिन चार महीनों से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. क्रूड की कीमतों में पिछले कारोबार में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 5.46 प्रतिशत बढ़कर 103.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं, तड़के सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मई का ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1 फीसदी की बढ़त पर 98.90 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था.

चूंकि रूस कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल और महंगा होगा. भारत में भले ही तेल की कीमतें अभी नहीं बढ़ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद इनमें वृद्धि हो तो कोई हैरानी नहीं होगी.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल- 106.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.63 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल- 107.02 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.66 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दामों में संशोधन किया जाता है. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग