Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1 मई, 2022 यानी रविवार को भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने दाम स्थिर रखे हैं. लगातार 25 दिनों से रिटेल फ्यूल के दामों में कोई संशोधन नहीं हुआ है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 109 डॉलर के ऊपर चल रहे हैं. घरेलू बाजार में भी कीमतें 8,000 रुपये प्रति बैरल से ऊपर हैं.
Petrol-Diesel Prices in Metro Cities :
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 105.41 | 96.67 |
कोलकाता | 115.12 | 99.83 |
मुंबई | 120.51 | 104.77 |
चेन्नई | 110.85 | 100.85 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
अपना-अपना विरोध-प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की इतनी ऊंचाई पर चल रही कीमतों को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच बहसबाजी चल रही है. जहां, केंद्र राज्यों से वैट घटाने को कह रहा है, वहीं राज्य उल्टा केंद्र से यह मांग कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती नहीं की, जिसके चलते दिल्ली में ईंधन महंगा हो गया.
उधर, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के संगठन सेवा दल ने शनिवार को इंदौर में अनूठे विरोध प्रदर्शन के तहत युवकों और युवतियों की दौड़ आयोजित की. कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक ‘‘महंगाई मैराथन'' नाम की इस दौड़ के विजेताओं को इनाम के तौर पर पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नींबू सरीखी वे चीजें दी गईं जिनके मूल्य इन दिनों ऊंचे स्तरों पर हैं.
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.