Petrol-Diesel Price Today: 85 डॉलर के ऊपर कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के और बढ़ेंगे दाम, देखें आज के रेट

Petrol, Diesel Price Today on 25th October, 2021 : आज तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच दिनों से तेल के दामों में हर रोज 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो रही थी.

Petrol, Diesel Price : तेल के दामों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं.

Petrol, Diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले एक साल में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते दो महीनों से बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में ऐतिहासिक और अप्रत्याशित तेजी देखी है. पिछले 18 महीनों में जितनी बढ़ोतरी हुई है, उसके हिसाब से पेट्रोल हर महीने दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इन महीनों में पेट्रोल 36 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से ऊपर चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कच्चा तेल जल्द ही 90 डॉलर के स्तर को भी पार कर सकता है. ऐसे में ईंधन के घरेलू दामों में अभी गिरावट की उम्मीद करना बेकार ही होगा. 

अगर आज की बात करें तो सोमवार यानी 25 अक्टूबर, 2021 को तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच दिनों से तेल के दामों में हर रोज 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो रही थी. 

ये भी पढ़ें: पेट्रोल में इस साल 23 रुपये का इजाफा, डीजल में भी बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिए इस माह कितना झटका

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹107.59 प्रति लीटर; डीजल - ₹96.32 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹113.46 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.38 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹108.11 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.43bho प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 104.52 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.59 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹111.34 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.23 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹116.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.64 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 104.54 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 96.78 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹111.24 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.39 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹103.55 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.03 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

आप जानते होंगे कि देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है. नई कीमतों अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं. आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पेट्रोल की मार के मुद्दे को उचित स्थान कब देगी सरकार

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM