Petrol, Diesel Price : कच्चा तेल लगातार बढ़त पर, यहां 21 दिनों से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Price: आज लगातार 21वां दिन है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं. आखिरी संशोधन 6 अप्रैल को किया गया था. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल के बाजार में तेजी जारी है.

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, क्रूड में तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार स्थिरता बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल के बाजार में तेजी जारी है. आज यानी 27 अप्रैल, 2022 को लगातार 21वां दिन है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं. आखिरी संशोधन 6 अप्रैल को किया गया था. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपये के ऊपर, मुंबई में 120, कोलकाता में 115 और चेन्नई में 110 रुपये प्रति बैरल के दाम पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल 104 रुपये से ऊपर है.

अगर आज कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गई. तड़के ब्रेंट क्रूड 1.1% की तेजी लेकर 106.10 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था. वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर 0.8% की बढ़त के साथ 102.54 डॉलर पर था. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में यानी मंगलवार को क्रूड की कीमतों में 3% की तेजी दर्ज की गई थी.

वहीं, भारतीय बाजार में मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 109 रुपये की तेजी के साथ 7,558 रुपये प्रति बैरल हो गयी.

चार बड़े शहरों में तेल की कीमतें:

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85 100.85
स्रोत : इंडियन ऑयल

देश में रोज बदलती है कीमत, अपने शहर में ऐसे चेक करें रेट

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. अपने शहर का पेट्रोल पंप कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?