Petrol, Diesel Price : एक महीने में 14 डॉलर सस्ता हुआ कच्चा तेल, यहां पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस

Petrol, Diesel Price Today : पिछले महीने 85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुके ब्रेंट क्रूड के दामों में पिछले कुछ हफ्तों में गिरावट आई है और यह 70-72 डॉलर के रेंज में आ गया है. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा जबकि एक हफ्ते पहले यह 79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले एक महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है. 3 नवंबर, 2021 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके इसमें 5 और 10 रुपये की कटौती की थी, लेकिन इसके बाद से देश में ईंधन तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. हालांकि, कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड हाई के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज हुई है. पिछले महीने 85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुके ब्रेंट क्रूड के दामों में पिछले कुछ हफ्तों में गिरावट आई है और यह 70-72 डॉलर के रेंज में आ गया है. 3 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के ऊपर बिक रहा था, वहीं, 3 दिसंबर को इसकी कीमतें घटकर 70 डॉलर के स्तर पर आ गई हैं.

कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा जबकि एक हफ्ते पहले यह 79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.45 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं थीं.

अगर घरेलू बाजार में ईंधन तेल की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार से पेट्रोल 8 रुपये सस्ता होकर बिक रहा है और यही एक अकेला बड़ा शहर है, जहां पेट्रोल का रेट 100 रुपये के अंदर है. आइए देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें देख लेते हैं.

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइमः पेट्रोल-डीज़ल ही नहीं रेल यात्राएं भी महंगी हो गई थीं

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल