Petrol, Diesel Price : सात दिनों बाद मिली राहत, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक कर लें मौजूदा रेट

Petrol, Diesel Price Today on 3rd November, 2021 : आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के रिटेल दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले पिछले सात दिनों में हर रोज पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं. हालांकि, डीजल के दामों में मंगलवार को भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

Petrol, Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं.

Fuel Price Today : पेट्रोल के दामों में बुधवार यानी 3 नवंबर, 2021 को सात दिनों बाद जाकर राहत मिली है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के रिटेल दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले पिछले सात दिनों में हर रोज पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं. हालांकि, डीजल के दामों में मंगलवार को भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. अक्टूबर में पेट्रोल के दामों में कुल 24 से 25 दिन बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल दोनों ही करीब 8-8 रुपये महंगे हुए हैं. तेल के दामों में 24 सितंबर से ही बढ़ोतरी शुरू हो गई थी.

आज की राहत तब आई है, जब पिछले कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. हालांकि, वायदा कारोबार में इसमें गिरावट आई थी, जहां कच्चे तेल की कीमत 15 रुपये की गिरावट के साथ 6,278 रुपये प्रति बैरल रह गई.

ये भी पढ़ें : किससे ज्‍यादा परेशान हैं? महंगाई से या महंगाई के समर्थक से?

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹110.04 प्रति लीटर; डीजल - ₹98.24 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹115.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.62 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹110.49 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.56 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 106.66 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.59 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹107.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.12 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹113.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.50 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹118.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹107.90 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 106.96 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 98.21 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹113.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.07 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹105.94 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.16 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. लेकिन अच्छी बात है कि आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किससे ज्‍यादा परेशान हैं? महंगाई से या महंगाई के समर्थक से?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय