Petrol, Diesel Price: 3 महीनों से नहीं बदले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चा तेल सुधरा; चेक करें ताजा दाम

Petrol, Diesel Price Today: OMCs ने 6 अप्रैल, 2022 के बाद से कोई संशोधन जारी नहीं किया है. हालांकि, कच्चा तेल बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को जहां ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 9 फीसदी गिर गया था, वहीं बुधवार की सुबह इसमें लगभग 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई.

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : देश में पिछले तीन महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. 6 जुलाई, 2022 को तेल विपणन कंपनियों (oil marketing companies) ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. OMCs ने 6 अप्रैल, 2022 के बाद से कोई संशोधन जारी नहीं किया है. हालांकि, कच्चा तेल बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को जहां ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 9 फीसदी गिर गया था, वहीं बुधवार की सुबह इसमें लगभग 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. क्रूड फ्यूचर 2.7% चढ़कर 105.59 डॉलर प्रति बैरल पर था. मंगलवार को 9.5% की गिरावट के साथ यह मार्च के बाद एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान देख रहा था. 

यूएस डब्लूटीआई क्रूड भी 2.4% चढ़कर101.95 डॉलर प्रति बैरल पर था. 

अब अगर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल जहां 96.72 रुपये प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में यह 111.35, कोलकाता में 106.03 और चेन्नई में 106.03 रुपये है. डीजल मुंबई में 97 रुपये तो दिल्ली में 89, कोलकाता में 92 और चेन्नई में 94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 

देश के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ ऐसे हैं-

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

Video : तेल निर्यात सीमित करने की कोशिश, वित्त मंत्रालय ने किया कई बड़े फैसलों का ऐलान

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब