Petrol, Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, नुकसान उठा रहीं पेट्रोलियम कंपनियां

Petrol-Diesel Price Today: लगातार चार महीनों से रिटेल फ्यूल प्राइस में सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है. डेली रिवीजन के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे जा रहे हैं. हालांकि, इसके चलते सार्वजनिक तेल कंपनियां बड़ा नुकसान भी उठा रही हैं

Fuel Price Today: कच्चे तेल में गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कच्चे तेल में गिरावट के बीच आज सोमवार, 8 अगस्त, 2022 को पेट्रोल-डीजल के घरेलू बाजार में दाम स्थिर बने हुए हैं. लगातार चार महीनों से रिटेल फ्यूल प्राइस में सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है. डेली रिवीजन के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे जा रहे हैं. हालांकि, इसके चलते सार्वजनिक तेल कंपनियां बड़ा नुकसान भी उठा रही हैं.  पेट्रोलियम कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागत मूल्य बढ़ने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने की वजह से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाने की वजह से उनका घाटा काफी बढ़ गया. ऐसा उनके विपणन मार्जिन में गिरावट आने के कारण हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो अप्रैल, 2022 के बाद ब्रेंट क्रूड ने पिछले हफ्ते अपना सबसे बुरा हफ्ता देखा. मंदी के डर से डिमांड आउटलुक प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कीमतों में गिरावट आई है. सोमवार को भी बाजार ने गिरावट देखी. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.8% गिरकर 94.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते ब्रेंट फरवरी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पहुंच गया था. U.S. WTI क्रूड इस दौरान 0.8% की गिरावट के साथ 88.34 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: पिछले 8 सालों में पेट्रोल पर केंद्रीय टैक्स 4 गुना और डीजल पर 8 गुना बढ़ा, जानें हर साल कितना पड़ा बोझ

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह