Petrol, Diesel Price Today : कच्चा तेल गिरा, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं; यहां देखें रेट

Petrol, Diesel Price Today: पिछले हफ्ते तेजी देखने के बाद इस हफ्ते कच्चा तेल गिरावट पर चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में जहां 101 डॉलर के करीब आ गया है, वहीं घरेलू वायदा बाजार में भी मंगलवार को इसकी कीमत 7,700 रुपये बैरल के आसपास थी.

Fuel Price Today : तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में एक महीने से ज्यादा वक्त से पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, कच्चे तेल के बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. पिछले हफ्ते तेजी देखने के बाद इस हफ्ते कच्चा तेल गिरावट पर चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में जहां 101 डॉलर के करीब आ गया है, वहीं घरेलू वायदा बाजार में भी मंगलवार को इसकी कीमत 7,700 रुपये बैरल के आसपास थी. 

बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेल गिरावट पर था. ब्रेंट क्रूड 1.1% गिरकर 101.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.8% गिरकर 98.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Petrol-Diesel Rate:

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.71
चेन्नई 110.85 100.94
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी