पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 9 पैसे की कटौती

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज भी नाम मात्र की गिरावट आई है. पेट्रोल और डीज़ल दोनों 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 78.20 और डीज़ल 69.11 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल आज भी 86 के पार है.

प्रतीकात्मक चित्र

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज भी नाम मात्र की गिरावट आई है. पेट्रोल और डीज़ल दोनों 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 78.20 और डीज़ल 69.11 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल आज भी 86 के पार है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.01 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल का दाम 73.58 रुपये प्रति लीटर है.गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले चार दिनों से कच्चे तेल के दाम कम होते जा रहे हैं.जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली कमी आई है. बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने पिछले दिनों कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी को लेकर विपक्ष के ताने पर सफाई देते हुए यह स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ साल से पेट्रोल की कीमत बाजार द्वारा तय होती है और दैनिक कीमतों का निर्धारण पिछले साल से हो रहा है. सरकार कीमतों का निर्धारण नहीं करती है."

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल 1 पैसे सस्ता हुआ, ट्विटर पर उड़ा जमकर मजाक

इससे पहले 16 दिन बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में मात्र 1 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी.इससे पहले लखनऊ में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉलर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम चढ़े हैं लेकिन केन्द्र सरकार पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों को कम करने में लगी हुई है.आपको बता दें कि लगातार 16 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने 30 मई को उसमें राहत दी थी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में मात्र एक पैसे की कटौती की थी. इसके बाद से इसकी चौतरफा आलोचना हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 पैसे की कटौती को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने सरकार के इस कदम को 'बचकाना मजाक' बताया.\\

यह भी पढ़ें : पेट्रोल के दाम में 1 पैसे की कटौती को प्रकाश राज ने बताया नौटंकी, ट्वीट कर कही ये बात...

 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल