पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 रुपये प्रति लिटर तक होंगे कम : सूत्र

अगर ऐसा होता है तो अगस्त के बाद से पेट्रोल की कीमतों में छठवीं बार कटौती होगी और डीजल के सरकारी नियंत्रण से बाहर होने के बाद यह पहली कटौती होगी।

फाइल फोटो

ईंधन उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमत 2.50 प्रति लिटर तक कम हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो अगस्त के बाद से पेट्रोल की कीमतों में छठवीं बार
कटौती होगी और डीजल के सरकारी नियंत्रण से बाहर होने के बाद यह पहली कटौती होगी। इसी महीने जब सरकार ने डीजल को डी रेग्यूलेट किया था तो डीजल की कीमत 3 रुपये 37 पैसे कम हो गई थी।

कहा जा रहा है कि यह फैसला जम्मू−कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है क्योंकि पेट्रोल और डीजल दोनों ही डीरेग्यूलेट हो चुके हैं और चुनावी आचार संहिता इनकी कीमतों के उतार−चढ़ाव पर लागू नहीं होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,900 के नीचे, ऑटो, मेटल में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.4% मतदान
3 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे