दो से तीन रुपये तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी को देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें दो से तीन रुपये तक कम हो सकती हैं। कल तेल कंपनियों की बैठक है और इसमें कीमत कम करने पर फ़ैसला लिया जा सकता है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी को देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें दो से तीन रुपये तक कम हो सकती हैं। कल तेल कंपनियों की बैठक है और इसमें कीमत कम करने पर फ़ैसला लिया जा सकता है।

इससे पहले तेल कंपनियों ने 15 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में एक रुपये 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती का एलान किया था। 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं इस हफ़्ते में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इसी वजह से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का निर्णय ले सकती हैं।

जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा