पेट्रोल 1.50 रुपये और डीजल 45 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

आम आदमी की जेब पर फिर मार पड़ी है। पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल डेढ़ रुपये और डीज़ल 45 पैसे महंगा हो गया है।

तेल कंपनियों ने मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.50 रुपये और डीजल का दाम 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ते दाम को देखते हुए यह निर्णय किया गया। हालांकि, डीजल के दाम बढ़ने से नीचे आती मुद्रास्फीति एक बार फिर चढ़ सकती है।

ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में मूल्य वर्धित कर (वैट) सहित पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये बढ़कर 69.06 रुपये लीटर हो जाएगा।

दिल्ली में पेट्रोल पर 19 प्रतिशत वैट लागू है। डीजल के दाम वैट सहित 51 पैसे बढ़कर 48.16 रुपये लीटर हो जाएंगे।

डीजल के दाम में एक महीने के अंतराल में हुई लगातार दूसरी वृद्धि से महंगाई पर दबाव बढ़ेगा। हालांकि, जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले तीन साल के न्यूनतम स्तर 6.62 प्रतिशत पर आ गई।

सरकार पेट्रोल के दाम पहले ही नियंत्रण मुक्त कर चुकी है जबकि डीजल के दाम हर महीने 40 से 50 पैसे लीटर बढ़ाने की अनुमति तेल कंपनियों को दी गई है। तेल कंपनियों को डीजल पर दस रुपये प्रतिलीटर के आसपास नुकसान हो रहा है।

इंडियन ऑयल का कहना है कि डीजल के दाम में की गई वृद्धि के बावजूद उन्हें डीजल पर 10.27 रुपये की कम वसूली हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम लगातार बढ़ता हुआ 113.24 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।

भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर दाम में मामूली अंतर हो सकता है। तीनों तेल कंपनियां अपने दाम में कुछ अंतर रखती हैं।

देश के चार महानगरों में मध्यरात्रि से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल के दाम इस प्रकार होंगे।  

डीजल : (वर्तमान मूल्य - नया मूल्य)
दिल्ली - (47.65 - 48.15)
कोलकाता - (51.51 - 52.04)
मुंबई - (53.71 - 54.28)
चेन्नई -  (50.68 - 51.23)

पेट्रोल : (वर्तमान मूल्य - नया मूल्य)
दिल्ली -  (67.26 - 69.06)
कोलकाता - (74.72 - 76.62)
मुंबई - (74.00 - 75.91)
चेन्नई -  (70.26 - 72.16)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM