Petrol Diesel Price: इस साल अब तक कितने बढ़ गए तेल के दाम, क्या नए साल में पेट्रोल-डीजल होगा महंगा?

Petrol Diesel Price In India Latest Updates: इस साल अब तक कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) घटे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी शहर हैं जहां पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा हुआ है.

Petrol Diesel Price In India:  पेट्रोल और डीजल के दाम में अप्रैल 2022 को आखिरी बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

Petrol Diesel Price 2022: साल 2022 को समाप्त होने में काफी कम समय रह गया है. जिसके बाद नया साल 2023 शुरू हो जाएगा. देशभर में काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दाम स्थिर बने हुए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में अप्रैल 2022 को आखिरी बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, सरकार ने इस साल 21 मई को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)के एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल  (Diesel Price Today) में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. जिसके बाद 22 मई को नए दाम जारी किए गए थे और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देश महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

आपको बता दें कि इस साल अब तक कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) घटे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी शहर हैं जहां पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा हुआ है.

दिल्ली में अब तक पेट्रोल 1 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर महंगा

इस साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी 2022 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Rate) 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Rate) 86.67 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, आज की बात करें तो पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अगर तुलना करके देखें तो इस साल दिल्ली में पेट्रोल 1 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल इस साल अब तक 2 रुपये 95 पैसे  प्रति लीटर महंगा हुआ है.

इस साल की शुरुआत की तुलना में मुंबई में पेट्रोल के दाम घटे

वहीं, इस साल की शुरुआत की तुलना में मुंबई में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) घटे हैं जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में थोड़ी तेजी आई है.1 जनवरी को पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर था. आज के रेट के हिसाब से तुलना करके देखा जाए तो 2022 में अब तक मुंबई में पेट्रोल 3 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है.

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई तेजी

इसी तरह 2022 में अब तक कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 1 रुपये 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि यहां डीजल के दाम 2 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. अगर बात चेन्नई की करें तो यहां इस साल अब तक पेट्रोल के रेट में 1 रुपये 23 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के रेट में 81 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

नए साल में  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की उम्मीद

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम के दाम में लंबे समय से बदलाव नहीं होने से तेल कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर तिमाही के दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरशन (IOL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को सामूहिक रूप से 21,201.18 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये तेल कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए नए साल में तेल के दाम बढ़ा सकती है.

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की तरफ से हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM