Petrol Diesel Price 26 February 2023 : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, यहां जाने अपने शहर के दाम

Petrol Diesel Price 26 February 2023: दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. (फाइल फोटो)

Petrol Diesel Price, 26 February 2023 : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों के लिए आज अच्छी खबर है. खबर यह है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कंपनियों ने 25 फरवरी 2023 रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया.फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

महानगरों में पट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली :
पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई : पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर.
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर.
चेन्नई : पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर.

यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का ऐसे जानें भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग