Petrol-Diesel Price : क्या और सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल? जारी हो गए आज के दाम; यहां देखें

Petrol, Diesel Price Today : गुरुवार को देश में लगातार 21वां दिन है, जब ईंधन तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई. वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.35 प्रतिशत घटकर 82.60 डालर प्रति बैरल रह गया.

Petrol-Diesel Price : तेल के दामों में 21 दिनों से कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं. गुरुवार, 25 नवंबर, 2021 को देश में लगातार 21वां दिन है, जब ईंधन तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई. वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.35 प्रतिशत घटकर 82.60 डालर प्रति बैरल रह गया. वहीं वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.78 डालर प्रति बैरल रह गया;

कच्चे तेल के ऊंचे दामों को कम करने के लिए भारत, यूएस सहित कुछ अन्य देश अपने रणनीतिगत भंडारों से तेल निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं. चूंकि ओपेक देशों ने तेल का उत्पादन बढ़ाने से इनकार कर दिया था, ऐसे में सप्लाई और दामों पर फर्क पड़ा था. हालांकि, ओपेक देश भारत और अन्य देशों की ओर से भंडारों से तेल निकाले जाने के कदम का विरोध कर सकते हैं और अड़ंगा लगा सकते हैं, ऐसे में कच्चे तेल के दाम कम हो पाएंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है.

आइए तबतक देख लेते हैं कि देश के कई बड़े शहरों में तेल के दाम क्या चल रहे हैं-

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें संशोधित की जाती हैं. आप अपने फोन पर एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति