Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल में गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, IOCL के इस नंबर पर करें चेक

Petrol-Diesel Price Today on 10th December, 2021 : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में लगातार हलचल बनी हुई है. पिछले कई दिनों से तेजी देख रहे कच्चे तेल के दामों में पिछले दो दिनों से गिरावट आई है. हालांकि, इस बीच क्रूड काफी उछाल लेने में कामयाब रहा है.

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर कोई बदलाव नहीं.

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज गुरुवार यानी 9 दिसंबर, 2021 को भी नहीं बदले हैं. 4 नवंबर, 2021 के बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में लगातार हलचल बनी हुई है. पिछले कई दिनों से तेजी देख रहे कच्चे तेल के दामों में पिछले दो दिनों से गिरावट आई है. हालांकि, इस बीच क्रूड काफी उछाल लेने में कामयाब रहा है. गुरुवार को वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.32 प्रतिशत घटकर 75.58 डालर प्रति बैरल रह गया. वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.32 प्रतिशत घटकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल रह गया. 

अब अगर घरेलू दामों पर नजर डालें तो दिल्ली को छोड़कर सभी महानगरों में अभी भी पेट्रोल 100 के पार ही बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल भी सबसे ज्यादा महंगा है. आप यहां कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का मौजूदा रेट देख सकते हैं.

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

आपको पता होगा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill