Petrol, Diesel Price : कच्चे तेल में उछाल जारी, यहां रिकॉर्ड हाई पर बिक रहा फ्यूल, चेक कर लें आज के रेट

Petrol, Diesel Price Today : पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया. लेकिन घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर कोई बदलाव नहीं.

Petrol, Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में लगातार उछाल जारी है. पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया. लेकिन घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछली बढ़ोतरी सोमवार को हुई थी, जब तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल को 30 पैसे और डीजल को 35 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था. हालांकि, 24 सितंबर के बाद से हुई बेतहाशा तेजी ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बेतहाशा तेजी पर पहुंचा दिया है.

देश के राज्यों की गिनी-चुनी राजधानियों को छोड़ दें तो लगभग हर राज्य की राजधानी में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. मुंबई में यह 110 के पार तो भोपाल में 117 के पार है. दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अकेले इसी महीने हुई 8-9 दिनों की बढ़ोतरी में पेट्रोल 2.80 रुपये और डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹104.44 प्रति लीटर; डीजल - ₹93.17 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹110.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.03 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹105.05 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.24 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –101.76 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹97.56 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹108.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.89 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹117.16 प्रति लीटर; डीजल – ₹113 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल-101.47 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 93.61 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹107.99 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.34 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.53 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.90 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
3 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए
5 सरकार ने निर्यात किए जाने वाले मसालों में मिलावट को लेकर जारी की गाइडलाइंस, MDH और एवरेस्ट के मामलों के बाद कदम