Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल

Petrol Diesel Price Today: आज सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है. सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोल- डीजल के नये दाम जारी कर दिये गये हैं.

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल ने रोज की तरह  मंगलवार को भी सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए. ईंधन के नए रेट के मुताबिक देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है. सबसे सस्ता ईंधन पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर मिल रहा है. श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है. बता दें कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 171वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं.

आज 8 नवंबर 2022 यानी ग्रहण के दिन को पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर तो डीजल  94.04 रुपये है. वहीं, गाजियाबाद  में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है. वहीं, रांची में पेट्रोल  99.84 रुपये तो डीजल  94.65 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है. आगरा में पेट्रोल  96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये. लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है. फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है.


चार महानगरों में आज के रेट  
शहर       पेट्रोल (Rs/ltr)   डीजल (Rs./Ltr)  

दिल्ली        96.72                           89.62
मुंबई          106.31                         94.27
कोलकाता  106.03                         92.76
(स्रोत: आईओसी)

यहां चेक करें अपने शहर का रेट
राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.


ये भी पढ़ें :

छावला रेप केस: जानिए किस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी